पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में मां-बेटी सहित चार लोग घायल

भिण्ड, 03 नवम्बर। मालनपुर थाना अंतर्गत वार्ड क्र.11 के समता नगर में गुरुवर की सुबह 11 बजे के पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया। जिसमें फरियादी परिवार के चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी गंगाराम पुत्र जगमन सिंह गुर्जर निवासी वार्ड क्र.11 के समता नगर मालनपुर ने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर विष्णु मंगलिया मोहर सिंह निवासी ग्राम घिरोगी मेरी पत्नी रेखा पुत्री अनुष्का की लात घूसों, डंडों से मारपीट करते हुए गालियां दीं। मेरी लड़की अनुष्का बीच-बचाव करने आई तो विष्णु ने लाठी मारी, जिससे सिर में चोट आई और खून बहने लगा।फरियादी ने बताया कि आरोपीगण मंगलिया अपने प्लांट समता नगर पर आया था, मोटर साइकिल रोड पर खड़ी कर रहा था तो गंगाराम की पत्नी रेखा ने मोटर साइकिल की चाबी निकालकर गाली देने लगी और मुझे मां बेटी लड़का मारने के लिए आए, मैं अकेला था मैंने गांव फोन कर दिया तो घर वालों ने बीच-बचाव कराया और झगड़ा हो गया। थाना मालनपुर पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट आरोपी विष्णु मंगलिया, मोर सिंह निवासी घिरोगी, मोनू गुर्जर निवासी इटाइदा गोहद के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 34 आईपीसी के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जांच में लिया है।