निगम पार्षद अपर्णा पाटील ने निम्न आय वर्ग के बच्चों को वितरित की स्टेशनरी

ग्वालियर, 30 अक्टूबर। विवेकानंद नीडम परिसर में संचालित निम्न आय वर्ग एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के लिए चल रहे आनंदालय में पढ़ रहे बच्चों के बीच रविवार को शहर की समाज सेविका एवं नगर निगम ग्वालियर के वार्ड क्र.58 की पार्षद श्रीमती अपर्णा पाटील एवं अन्य समाजसेवियों द्वारा पाठशाला के सप्ताह अंत में होने वाले परीक्षा परिणामों के आधार पर विभिन्न कक्षाओं से उच्च अंक प्राप्त 15 बच्चों को स्टेशनरी देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व सेना अधिकारी मनोज पाण्डे ने किया।
श्रीमती अपर्णा पाटील ने छह शिक्षकों को बच्चों के ज्ञान वर्धन हेतु जनरल नॉलेज की किताब भेंट कीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी बच्चों को शिक्षा, संस्कार एवं संस्कृति पर जोर देने के लिए बताया।


अध्यक्षीय भाषण में पाठशाला के संरक्षक ओपी दीक्षित ने राजनीति एवं समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अभूतपूर्व सेवा दे रहीं अपर्णा पाटील का परिचय 160 करीब बच्चों एवं उपस्थित शिक्षकों एवं समाजसेवियों को करवाया। उन्होंने अपने उद्बोधन में पाठशाला के शिक्षकों के शिक्षा के प्रति समर्पण एवं नि:स्वार्थ सेवा की तारीफ की। दीक्षित ने बच्चों से आग्रह किया कि उपरोक्त शिक्षा दे रहे शिक्षक आपसे कोई धनराशि नहीं लेते हैंं, इसलिए आप दिए हुए गृह कार्य को पूर्ण करें और पढ़ाई गई विषय वस्तु का अभ्यास करें, यही उनके लिए गुरु दक्षिणा होगी। कार्यक्रम में नगर निगम ग्वालियर के ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता पवन दीक्षित एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे। आभार मोहनलाल जी हरिद्वार ने व्यक्त किया।