शिवपुरी, 30 अक्टूबर। ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत प्रांत के तत्वावधान में प्रांतीय संयोजक मण्डल सम्मेलन के लिए उच्चतर माध्यमिक आवासीय विद्यालय शिवपुरी में शनिवार एवं रविवार को संकुल प्रभारी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री निखिलेश महेश्वरी ने कहा कि विद्या भारती मध्य भारत प्रांत (ग्रामीण क्षेत्र की) माध्यम से ग्राम विकास की संकल्पना के साथ नौ आयाम- साक्षरता, सामाजिक समरसता, संस्कृति, संस्कार, स्वास्थ, स्वालंबन, स्वदेशी, स्वच्छता, पर्यावरण का कार्य 450 ग्रामों के 2500 संयोजक मण्डल के सदस्य ‘प्रांतीय संयोजक मण्डल सम्मेलनà में सम्मिलित होंगे। सम्मेलन के माध्यम से ग्राम विकास के नौ आयाम साक्षरता, समरसता, संस्कृति, संस्कार, स्वास्थ, स्वालंबन, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण आदि के माध्यम से समरस, सुसंपन्न ग्राम बनाएंगे। संयोजक मण्डल हमारे विद्यालय की रीढ़ हैं, इस हेतु दायित्व बोध, समझदारी, कुशलता, सक्रियता का बोध हो इसी उद्देश्य प्रांतीय संयोजक मण्डल का आयोजन किया गया।
बैठक में सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान भोपाल के प्रादेशिक सचिव शिरोमणि दुबे, प्रांत प्रमुख ओमप्रकाश जांगलवा, विभाग समन्वयक गुरुचरण गौड़, जिला प्रतिनिधि शिवपुरी कुंजबिहारी चतुर्वेदी, प्रबंधक पवन शर्मा, अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार शर्मा, भवानी प्रसाद चौरसिया, प्राचार्य उमाशंकर भार्गव आदि उपस्थित रहे।