मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान तहत ग्रामीण क्षेत्रों में द्वितीय शिविर आज

भिण्ड, 27 अक्टूबर। भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत लहार, भिण्ड, मेहगांव, रौन, अटेर, गोहद में द्वितीय शिविरों का आयोजन विशेष अभियान के तहत 28 अक्टूबर को होगा।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि जनपद भिण्ड क्षेत्रांतर्गत द्वितीय शिविर ग्राम पाण्डरी, खेरा श्यामपुरा, कचोंगरा, भदाकुर, सरसई, स्योंढ़ा, सगरा, बिलाव, जनपद पंचायत रौन क्षेत्रांतर्गत ग्राम मछण्ड, पुरा भीमनगर, जेतपुरा गुढ़ा, पचोखरा, अचलपुरा, जनपद पंचायत लहार क्षेत्रांतर्गत ग्राम हीरापुरा, महुआ, रूरई, असवार, बरेई, खूजा, बीसनपुरा, रहावली उवारी, जनपद पंचायत मेहगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम दोनियापुरा, इंगोसा रायपुरा, अकलोनी, कृपेकापुरा, डोंडरी, गिजुर्रा, मेघपुरा, सिमार, बरासों, भारौलीखुर्द, गोरम, घोरखा, नुन्हड़, जनपद पंचायत अटेर क्षेत्रांतर्गत ग्राम किशूपुरा, धरई, मृगपुरा, खडेरी, नावली वृन्दावन, अमलेहड़ा, मटघाना, मघेरा, जनपद पंचायत गोहद क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरोना, कठुवां गुर्जर, छरेटा करवास, गुरियांची, खेरियाजल्लू, बडांगर के पंचायत भवन/ सामुदायिक भवन/ शासकीय भवनों में द्वितीय शिविरो का आयोजन विशेष अभियान के अंतर्गत 28 अक्टूबर को किया जाएगा।