गोपाल गौशाला में गोवर्धन पूजा एवं गौ-पूजन आयोजित

भिण्ड, 26 अक्टूबर। व्यापार मण्डल भिण्ड द्वारा वनखण्डेश्वर रोड नयापुरा में संचालित श्री गोपाल गौशाला परिसर में गोवर्धन पूजा एवं गौ पूजन का उत्सव विधि विधान से आयोजित किया गया। जिसमें गौ माता को हरा चारा एवं मिष्ठान खिलाकर पूजा अर्चना की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. अतुल शर्मा एवं डॉ. राहुल तोमर पशु चिकित्सक भिण्ड द्वारा गायों का परीक्षण किया गया एवं लम्पी बीमारी से ग्रस्त गायों के उपचार हेतु सुझाव एवं मेडिसिन दी गई। इससे पूर्व गौशाला में गायों का टीकाकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस समय गौशाला में चार गायों को बीमारी है, उनके इलाज हेतु रोजाना कंपाउण्डर भेजकर देखने का आश्वासन पशु चिकित्सक द्वारा दिया गया। वर्तमान में गौशाला में करीब 125 गौवंश है। कार्यक्रम में गौशाला अध्यक्ष कैलाश नगरिया, विशंभर कौरव, डॉ. अतुल शर्मा, डॉ. राहुल तोमर, विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री सुमित यादव, पशु चिकित्सालय भिण्ड के एव्हीएफओ जितेन्द्र बाथम, ग्वाला राजकुमार कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में गोपाल गौशाला के मैनेजर दिनेश दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।