लापरवाह ट्रक चालक ने दो कारों में मारी टक्कर, आधा दर्जन घायल

भिण्ड, 19 अक्टूबर। मालनपुर कस्बा क्षेत्र में भिण्ड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लापरवाह ट्रक चालक ने दो कारों को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार तीन बच्चे, दो महिलाएं, एक युवक घायल हो गए। घटना मालनपुर के मनहर होटल के सामने दोपहर करीब 12 बजे की है।


जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे भिण्ड की ओर से आ रहे ट्रक क्र. यू.पी.78 जी.एन.2835 चालक ने मालनपुर कस्बा स्थित मनहर होटल के सामने ग्वालियर की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में सामने से टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक चालक ने तेजी से ट्रक को बैक किया तो पीछे खड़ी कार में ठोकर दे मार दी, जिससे कार में बैठी श्रीमती कलावती पत्नी मान सिंह 32 साल, रसाल सिंह पुत्र नवाब सिंह 22 साल बघेल निवासी बबेड़ी का पुरा भिण्ड अपने परिवार सहित दुर्घटना में कार के शीशा टूटने से लहूलुहान हो गए। सूचना मिलते ही मालनपुर थाना पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को स्थानीय शासकीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।


बताया गया है कि घायल परिवार अपने किसी रिश्तेदार के दाह संस्कार में जा रहे थे। दूसरी कार का चालक संपत पुत्र धनीराम जाटव घायल अवस्था में खंती में पड़ा था, उसकी हालत गंभीर देख मालनपुर पुलिस ने उपचार के लिए ग्वालियर भेज दिया। पता चला है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था, जो ट्रक को यादव होटल के सामने खड़ा कर भाग गया। मालनपुर थाना पुलिस ने दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज विवेचना प्रारंभ कर दी है।