ग्राम बाराकलां में कांग्रेस का गांधी चौपाल कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 17 अक्टूबर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने भिण्ड ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाराकलां में कांग्रेस नेता नयन सिंह कुशवाह ने गांधी चौपाल का आयोजन किया और लोगों की जनसमस्या भी सुनी।
इस अवसर पर कांग्रेस के पीसीसी सदस्य संजय भूता ने कहा कि देश महंगाई एवं बेरोजगारी की मार से त्रस्त है और केन्द्र सरकार इस गंभीर मसले पर बोलने के लिए तैयार ही नहीं है। सेवादल जिलाध्यक्ष संदीप मिश्रा ने कहा कि किसान की हालत देश में सबसे ज्यादा खराब है, यूरिया खाद न तो समय पर मिलती है और ना ही उचित दाम में। इसलिए हिटलर की नीति पर चलने वाली भाजपा सरकार का बदलाव अति आवश्यक है।
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने कहा कि महापुरुषों के विचार सदैव समाज को दिशा देते आए हैं। सनातनी गांधी साधारण कद काठी के होकर भी अपने विचारों और अपने कार्यों से पूरे विश्व के लिए पूजनीय होकर असाधारण हो गए। आज ऐसा माहौल है कि ऊपर वाले राजघाट पर बापू को शीश झुकाकर श्रृद्धा सुमन चढ़ाते हैं और नीचे वाले बापू को उलाहना देकर अपने गंदी मानसिकता का परिचय देते है, पर सामंजस्य ये है कि दोनों को आपस में कोई परेशानी नहीं। इस खेल को समझना होगा। गांधी के आदर्श इस देश की विरासत है। जिसके बिना देश की शांति और उन्नति की कल्पना नहीं की जा सकती।
इस अवसर पर गांधी चौपाल के सहयोजक अरविंद सोनी, अशोक गुप्ता, अमित शिवहरे, पिंटू शर्मा, दर्शन तोमर, राजेश शाक्य, पवन चौरसिया, लालमान सिंह राजावत, दिलीप सिंह नरवरिया, बाबूराम ओझा आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में कमल सिंह, शिवपाल सिंह, महेन्द्र नरवरिया, छोटू सिंह, मुकेश सिंह, राजवीर सिंह, लाखन सिंह, विनोद सिंह, इन्द्रपाल सिंह, छविराम सिंह आदि शामिल हुए। अंत में रघुपति राघव राजाराम का भजन गायन कर राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।