रासेयो स्वयं सेवकों ने किया एमजेएस कॉलेज के बगीचे में पौधारोपण

भिण्ड, 17 अक्टूबर। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक द्वारा सोमवार को बगीचा क्र.तीन में स्वच्छता कार्यक्रम और पौधारोपण किया गया। जिसमें कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कमला नरवरिया एवं रासेयो के स्वयं सेवक अजय कुमार, मयंक मिश्रा, उदय सिंह प्रजापति, अमन भदौरिया, मनीष तोमर, शिवम तोमर, नीरज बघेल, आयुष जैन, मोहिनी बघेल, दीप्ति के साथ-साथ अन्य स्वयं सेवक उपस्थित रहे।