नदी में नहाने गए युवक की पानी में डूबने से हुई मौत

भिण्ड, 17 अक्टूबर। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गंगादास का पुरा के पास बेसली नदी में युवक कोशल सिंह पुत्र गंभीर सिंह यादव उम्र 22 साल की डूबने से मौत हो गई। कौशल अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था, उसी समय पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। कौशल तैरना जानता था फिर भी नदी में डूब गया, जिसे दोस्तों ने निकाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्ट मार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया है।