साप्ताहिक पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 03 अक्टूबर। साप्ताहिक पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण तथा अन्य अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु आ रहे आवेदनों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिविरों के अंतर्गत विभिन्न विभागों के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, उन आवेदनों को संबंधित विभाग में निराकरण हेतु भिजवाना सुनिश्चित करें। देखने में आ रहा है कि निराकृत हो चुके आवेदनों को ऑनलाईन दर्ज नहीं किया जा रहा हैं, जिससे पोर्टल पर प्रगति कम दिख रही है, पोर्टल पर ऑनलाईन दर्ज कराना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने सीएम हैल्पलाईन, समय सीमा के पत्रों, अद्र्ध शासकीय पत्रों आदि के संबंध में एक-एक कर समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।