भिण्ड, 03 अक्टूबर। मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री, हायर सेकेण्ड्री व्यावसायिक (ओल्ड) विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई)/ शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाएं वर्ष 2023 का आयोजन 13 फरवरी 2023 से 25 मार्च 2023 के मध्य प्रायोगिक परीक्षाएं एवं 15 फरवरी 2023 से 20 मार्च 2023 के मध्य सैद्धांतिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। उक्त जानकारी डिवीजनल ऑफीसर बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजूकेशन ग्वालियर ने दी है।
चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीष कुमार ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार एवं नायब तहसीलदार टप्पा दबोह के प्रस्ताव पर प्रमोद कुशवाह पुत्र कल्लू कुशवाह निवासी ग्राम अधियारी नं.दो लहार की कृषि कार्य करते हुए टे्रक्टर के पंखे में फसने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो जाने पर इनके वैध वारिस पिता कल्लू कुशवाह पुत्र मंगली प्रसाद कुशवाह निवासी ग्राम अधियारी नं.दो को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।