उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों का नपा गोहद ने किया सम्मान

नशा न करने की परिषद ने दिलाई शपथ

भिण्ड, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के परिणाम में भारत एवं मप्र में उच्च स्थान प्राप्त करने के अवसर पर नगर पालिका परिषद गोहद प्रांगण में सफाई मित्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जगदीश माहोर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में गोहद नगर पालिका की रैकिंग अच्छे स्थान पर आने पर सभी कर्मचारियों का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के 18 वार्डों के पार्षद मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दो अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलने वाले नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाकर की गई। नवनिर्वाचित परिषद ने मंच पर कर्मचारियों सहित नशा मुक्ति बंद किए जाने की शपथ ली।
पार्षद शैलेन्द्र दशरथ सिंह गुर्जर ने कहा है कि गोहद नगर पालिका द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मान मिलना अतिआवश्यक है। आने वाले समय में और अच्छे अंक नगर पालिका परिषद गोहद को मिले इसके लिए हम लोग मिलकर एक साथ कार्य करेंगे।


मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश कुमार दुबे ने कहा कि आने वाले समय में गोहद नगर पालिका को कचरा मुक्त शहर की श्रेणी में शामिल किए जाने के लिए और प्रयास किया जाएगा और निकाय को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में कचरा मुक्त शहर घोषित किया जाएगा, इसके लिए निकाय निरंतर प्रयास कर रही है। हम सभी नगर वासियों की यह जिम्मेदारी है कि नगर को तभी स्वच्छ रखा जा सकता है जब आप हमारा साथ दें। हम वादा करते है कि एक दिन हम सब मिलकर गोहद को स्वच्छता के क्षेत्र में नई पहचान जरूर दिला सकते हैं।
कार्यक्रम में नगर पालिका के 120 में से 36 कर्मचारियों का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सतीश कुमार दुबे व सहायक स्वच्छता प्रभारी आशीष शर्मा को भी परिषद ने श्रीफल साल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। साथ ही सफाई दरोगा रामसेवक हरिओम अशोक खरे को भी सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर समस्त वार्डों के पाषर्गण नपा उपाध्ययक्ष सुनील कांकर, लाखन सिंह गुर्जर, बृजेन्द्र सिंह यादव, राघवेन्द्र भार्गव, मनीष मांझी, जगदीश माहौर, आत्मदास भटनागर, बहादुर गुर्जर, पिंकी सगर, अनुराग शुक्ला, अकरम खान, जितेन्द्र प्रजापति, साबू खान, प्रमोद कामत, मुनेश तोमर, विधायक प्रतिनिधि संजू तोमर, समीर खान, नोडल अधिकारी मनोज उपाध्याय, बनवारी शरण गुप्ता, गौरव त्रिपाठी, लालसिंह, दिनेश शर्मा, निधी भदौरिया, अमन श्रीवास्तव, रिषी शर्मा, लखन कुबेर, रामविलास सगर, आशीष तेकाम, सूर्यवीर सिह, दीपक शर्मा, धर्मेन्द्र, अरुण, लालू, रोहित श्रीवास, इत्यादि नगर पालिका परिषद के कर्मचारी गण मौजूद रहे हैं।