सरकार को किसानों की बाजाय खाद माफियाओं की चिंता ज्यादा : किसान सभा

भिण्ड, 29 सितम्बर। मप्र किसान सभा के राज्य समिति सदस्य, जिला महासचिव राजेश शर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा आपको पता नहीं था कि किसानों को रवि की फसल बोनी के लिए रासायनिक खाद की आवश्यकता पड़ेगी, आज किसान खाद के लिए भटक रहा है, एक किसान को पांच बोरी डीएपी, पांच बोरी यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है, जो अपर्याप्त है, वह भी लाइन में खड़े-खड़े तीन दिन में मिल पा रहा है।
किसान नेता राजेश शर्मा ने कहा कि क्या इस देश में वास्तव में खाद की कमी है, प्रत्येक जिले से कृषि विभाग की तरफ से जितनी जरूरत होती है, उस हिसाब से राज्य सरकार के लिए मांग पत्र भेजा जाता है। उस मान के हिसाब से सरकार प्रत्येक जिले को खाद की आपूर्ति करती है। किसान नेता ने कहा कि पूरे प्रदेश में खाद का कोई संकट नहीं है, सरकार में बैठे लोगों द्वारा कृत्रिम संकट पैदा किया गया है, ताकि नकली खाद बेचने वाले प्राईवेट डीलरों को फायदा पहुंचाया जा सके, बेचारा किसान मजबूरी में महंगे दामों में बाजार से खाद लेने को मंजूर है और बाजार की खाद की असली होने की गारंटी भी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को किसानों की चिंता नहीं खाद माफियाओं की ज्यादा चिंता है।