गोहद में उद्यमिता जागरुकता शिविर आज

भिण्ड, 26 सितम्बर। उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र एवं जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं हेतु शा. महर्षि अरविंद महाविद्यालय गोहद में 27 सितंबर को सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत एक दिवसीय उद्यमिता जागरुकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें युवाओं को स्वरोजगार स्थापना हेतु जानकारियां दी जाएंगी।
सेडमैप के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र, ऑटोमोबाइल सेक्टर, रासायनिक क्षेत्र में स्थापित होने वाली विभिन्न उद्योग-व्यवसाय के साथ-साथ जिले में स्थापित विभिन्न संसाधनों के अनुसार और क्या-क्या उद्यम स्थापित कर सकते हैं। इसकी जानकारी विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी।