बरासों पुलिस एवं खाद्य विभाग की टीम मिलावट खोरों के विरुद्ध की कार्रवाई

ग्राम डगर में डेयरी पर मारा छापा, बड़ी मात्रा में मिलावटी मावा बरामद

भिण्ड, 25 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में अवैध मिलावट खोरों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी मेहगांव के मार्गदर्शन में बरासों थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सीपीएस चौहान ने खाद्य विभाग की टीम के साथ में मिलावट खोरों के विरुद्ध कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी सीपीएस चौहान के मुताबिक शनिवार को दोपहर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भिण्ड रेखा सोनी एवं थाना बरासों के पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र ग्राम डगर तहसील मेहगांव स्थित बिन्द्रावन सिंह बघेल की डेयरी पर जांच की गई, मौके पर उपस्थित डेयरी संचालक ने अपना नाम बिन्द्रावन सिंह बघेल पुत्र गयाराम बघेल उम्र 40 साल निवासी ग्राम खुर्द, पोस्ट गोपालपुरा, तहसील अटेर थाना बरोही जिला भिण्ड का होना बताया एवं डेयरी संचालन हेतु प्रयुक्त मकान मालिक का नाम रामबरन बघेल का बताया। डेयरी संचालित मकान में मौके पर बायलर के साथ चार कढ़ाई माबा निर्माण हेतु लगी थीं, जिन पर माबे का निर्माण किया जा रहा था। मौके पर डेयरी परिसर में कुल 50 किलो माबा, 50 किलो मिल्क क्रीम, रागब्राण्ड के रिफायण्ड पामोलिन ऑयल के तीन टीन, रिफायण्ड कोकोनट ऑयल 17 किलो, वनस्पति कुल 36 किला, एक प्लास्टिक के ड्रम में 50 लीटर एवं कढ़ाई में 10 लीटर उबला हुआ स्किम्ड मिल्क, सेफोलाइट का एक पेक्ड एवं एक खुला पैकेट संग्रहित पाए गए। बिन्द्रावन सिंह बघेल से खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत माबा, रिफायण्ड, कोकोनट आयल, वनस्पति, सेफोलाइट, मिल्क क्रीम, उबला हुआ दूध के नमूने जांच हेतु लिए गए तथा मौके पर माबा एवं अपद्रव्यों जैसे रिफायण्ड ऑयल, वनस्पति, सेफोलाइट नियमानुसार जब्त किया गया है। जब्तशुदा माल की कीमत लगभग 26 हजार रुपए है। बिन्द्रावन सिंह बघेल से डेयरी संचालन हेतु खाद्य लाईसेंस, रजिस्ट्रेशन मांगे जाने पर बाद में प्रस्तुत करने को कहा गया। डेयरी परिसर में रिफाइंड ऑयल एवं वनस्पति पाये जाने से प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि डेयरी संचालक उक्त रिफाइंड तेल का उपयोग मिलावटी माबा बनाने में कर रहा है और डेयरी संचालक दूध में से क्रीम निकालकर शेष बचे स्किम्ड मिल्क में रिफायण्ड ऑयल मिलाकर, मिलावटी माबा का निर्माण कर अनैतिक लाभ अर्जित कर आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ एवं धोखाधड़ी कर रहा है। पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी की रिपोर्ट पर डेयरी संचालक के खिलाफ विधिवत कार्रवाई करते हुए धारा 420, 272, 273 भादंवि के तहत प्रकरण कायम किया है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बरासों सीपीएस चौहान, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी व उनकी टीम तथा एएसआई दलवीर तोमर, प्रधान आरक्षक गिरीश, कार्यकारी प्रधान आरक्षक दीपक करोटिया, आरक्षक सतेन्द्र एवं मनोज की सराहनीय भूमिका रही।