कलेक्टर ने पशु चिकित्सालय भिण्ड एवं दीनपुरा का किया निरीक्षण

भिण्ड, 23 सितम्बर। पशुओं में तेजी से हो रही लम्पी स्किन बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने पशु चिकित्सालय भिण्ड एवं पशु चिकित्सालय दीनपुरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने लम्पी स्किन बीमारी की रोकथाम हेतु उपलब्ध दवाईयों के स्टाक के संबंध में, एंटी बायोटिक, मल्टीविटामिन एवं गोट पॉक्स वैक्सीन की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उप संचालक पशुपालन भिण्ड डॉ. आरएस भदौरिया को निर्देशित कर कहा कि लम्पी स्किन बीमारी के इलाज हेतु आवश्यक पशु औषधियों का पर्याप्त भण्डार रखें, साथ ही सभी पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने लम्पी बीमारी से ग्रसित पशुओं के लिए माधौगंज हाट श्रीकृष्ण गौशाला में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर ने दीनपुरा पहुंचकर लम्पी बीमारी से ग्रसित गाय का अवलोकन कर बीमारी की रोकथाम एवं उपचार के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान नगर पालिका सीएमओ, उप संचालक पशुपालन भिण्ड डॉ. आरएस भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।