नकली मिठाई की फैक्ट्री पर पुलिस और खाद्य विभाग का छापा

भारी मात्रा में मिली नकली और सड़ी गली फफूंदी मिठाइयां

भिण्ड, 21 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में नकली मावा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नकली मिठाई फैक्ट्री पर शहर कोतवाली व खाद्य विभाग ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की।


बुधवार को अपरान्ह जरिए मुखबिर सूचना मिलने पर कुरथरा रोड रतीराम गार्डन के पास संचालित इस फैक्ट्री पर शहर कोतवाली व फूड विभाग ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करते हुए तीन हलवाईयों को मौके से पकड़ा गया है और संचालक अखिलेश बघेल पुत्र नामीराम बघेल मौके से फरार हो गया। इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में सड़ी हुई मिठाई रसगुल्ले, बर्फी, मिल्क केक, मावा व कैमीकल व सामग्री, सड़े हुए नारियल समेत बदबूदार मिठाई जब्त की गई। बताया गया है कि उक्त फैक्ट्री काफी दिनों से संचालित थी, लेकिन सटीक सूचना न मिलने के कारण कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। इस कार्रवाई में फूड विभाग के अधिकारियों के साथ शहर कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र मावई, सब इस्पेक्टर आशीष यादव, अतुल भदौरिया, देवीदीन आदि मौके पर मौजूद रहे।