जीवन में पौधरोपण जरूर करना चाहिए : शर्मा

भिण्ड, 20 सितम्बर। शहर के आर्य नगर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को पत्रकार राहुल शर्मा और विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका सहित छात्रों ने अंकुर अभियान योजना के तहत पौधारोपण कर आमजन को पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर जागरुकता का संदेश दिया है।
पौधारोपण करने के दौरान पत्रकार राहुल शर्मा ने कहा कि जीवन में एक बार हर व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। क्योंकि पेड़ पौध हमारे लिए जीवन दायनी हैं, इन पेड़ पौधों के कारण ही आज हम साफ स्वच्छ वायु के साथ ऑक्सीजन ले रहे हैं। इसलिए पेड़ लगाना अब और भी महत्वपूर्ण हो गया है कि लगातर वन क्षेत्रों से हो रही पेड़ों की कटाई के कारण हम लोगों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है और पर्यावरण को भी क्षति पहुंच रही है और इसका हमने अभी एक साल पूर्व ही जीता जागता उदाहरण कोविड के समय में देखा, उस वक्त ऑक्सीजन की कमी के चलते कई लोगों की जिंदगियां काल के गाल में समा गईं। अब खुद पौधरोपण कर दूसरों को प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर स्कूल की तमाम शिक्षिकाओं के साथ छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।