अतिथि शिक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
भिण्ड, 18 सितम्बर। मप्र अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष राजेश कामथ के नेतृत्व में अतिथि शिक्षकों की बैठक रविवार को डीईओ कार्यालय के मातारानी मन्दिर प्रांगण में आयोजित की गई, जिसमें जिले के समस्त अतिथि शिक्षक अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप रहे।
अतिथि शिक्षक संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष राजेश कामथ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मप्र सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों के साथ लगातार शोषण किया जा रहा है एवं दमनकारी नीतियों की वजह से 15 वर्षों से शासकीय स्कूलों में सेवाएं दे रहे अतिथि शिक्षकों को नियमितीकरण नहीं किया जा रहा है, जबकि भोपाल में कई मर्तवा हमारे आंदोलन में आए सरकार के कई मंत्रियों के द्वारा नियमितीकरण का आश्वासन देकर गए, लेकिन उसके बावजूद आज तक अतिथि शिक्षकों को न नियमितीकरण किया गया और न ही 12 वर्ष का वेतनमान, सरकार द्वारा लगातार अनदेखी का दंश झेल रहे अतिथि शिक्षकों ने पुन: एक बार भोपाल में बड़े आंदोलन की चेतावनी देते हुए आग्रह किया है कि सरकार जल्द 15 दिवस के भीतर हमारी मांगों को मानकर नियमित किया जाए।
बैठक में सुनील महेश्वरी, मिथलेश गर्ग, केदार सैनी, देशराज, विजेन्द्र गर्ग, कमलेश, सचिन तोमर, धर्मेन्द्र, शैलेद्र, प्रमोद, शरद यादव, सुनील, विजय, ब्रजेश, गिरीश समेत एक सैकड़ा से अधिक अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।