भिण्ड, 30 अगस्त। शा. महाविद्यालय मौ के गोद ग्राम खेरिया जल्लू सेवड़ा रोड में ‘समझौता से समाधान कार्यक्रमÓ के तहत ग्राम स्तर की समस्याओं का निराकरण, शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और आपसी झगड़ों के निपटारे के लिए चिंतन मंथन हुआ। जिसमें ग्रामजनों की बहुत उत्साहित सहभागिता रही।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी प्रो. हरिशंकर सिंह कंसाना, डॉ. विकास कुमार, अरविंद कुमार यादव, सत्यदेव यादव के पटवारी अलावा अमर सिंह यादव, ग्राम पंचायत सचिव अर्जुन सिंह, सरपंच प्रतिनिधि बृजमोहन गोयल, कोटवार राजू कुशवाहा सहित 85 ग्रामीणजन पूरे समय उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयं सेवक प्रशांत मौर्य, मधुराज गुर्जर, कृष्णा गौड़, शिखा यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।