बाढ़ पीड़ितों से मिले, प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही राहत सामग्री एवं अन्य व्यवस्थाओं को देखा
चंबल के जलस्तर ने स्थिरता पकड़ी है, आज रात्रि के बाद से पानी घटना प्रारंभ होकर कल राहत मिलने का अनुमान
भिण्ड, 26 अगस्त। जिला प्रशासन की ओर से राहत शिविरों में बाढ़ प्रभावित परिवारों को भेजे जा रहे ताजा पके हुए भोजन एवं पानी की व्यवस्था का कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने अटेर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने तरसोखर एवं चौम्हो का भी निरीक्षण कर जलस्तर बढऩे से प्रभावित परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जाना साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन आपके साथ है, आपको हर संभव राहत उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को भोजन-पानी, दवा आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से प्रदान की जा रही है। इस दौरान एसडीएम अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से एवं आमजन से बात कर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जलस्तर ने लगभग स्थिरता पकड़ी है, पानी बढऩे की गति काफी धीमी हो रही है, रात के बाद से और कम होगा जलस्तर, कल के बाद राहत मिलने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित ग्रामों में राहत बचाव हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा एसडीईआरएफ एवं एनडीईआरएफ के दल बोट की सहायता से प्रभावित ग्रामों में राहत सामग्री जैसे भोजन-पानी, दवा आदि की व्यवस्था लगातार जारी है, साथ ही जहां रेस्क्यू की आवश्यकता पड़ रही है वहां रेस्क्यू भी किया जा रहा है। इसके साथ ही मेडिकल टीम भी सभी प्रभावित ग्रामों में जाकर स्वास्थ सुविधाएं प्रदान कर रही है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने पीएचई विभाग को निर्देश दिए कि प्रभावित ग्रामों में हैण्डपंप का क्लोरीनेशन कराएं। उन्होंने स्वास्थ, जनपद एवं नगरीय निकाय के अमले को निर्देश दिए कि जैसे ही पानी उतरता है, प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर डलवायें एवं फॉगिंग कराएं। साथ ही पंचायत अमले को निर्देश दिए कि पानी उतरते ही मलवे को साफ कराएं। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी उतरते ही बाढ़ से हुई क्षति का आंकलन शीघ्र प्रारंभ किया जाए, जिससे शासन की मंशानुसर प्रभावित परिवारों को सहायता अतिशीघ्र प्रदान की जा सके।