भिण्ड, 26 अगस्त। क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय ने अटरे क्षेत्र के ग्राम चौम्हो, तरसोखर, नावली वृंदावन एवं देवालय में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से एवं आमजन से बात कर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एसडीएम अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।