केन्द्रीय मंत्री सिंधिया एवं प्रभारी मंत्री राजपूत अटेर क्षेत्र के भ्रमण पर आज

भिण्ड, 26 अगस्त। भारत सरकार के नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन विभाग तथा जिले के प्रभारी गोविन्द सिंह राजपूत एक दिवसीय प्रवास पर 27 अगस्त को जिले के अटेर क्षेत्र के भ्रमण पर आ रहे हैं।


निर्धारित कार्यक्रम अनुसार भारत सरकार के नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत 27 अगस्त को शाम 5.40 बजे कार द्वारा उसेदघाट जिला मुरैना से प्रस्थान कर वाया नगर चौराहा होते हुए 6.20 अटेर क्षेत्र के ग्राम चौम्हो में बाढ़ पीडि़तों के साथ बैठक लेंगे। इसके बाद 6.40 बजे चौम्हो से रवाना होकर 6.50 बजे तरसोखर आएंगे एवं बाढ़ पीडि़तों के साथ बैठक कर स्थानीय अधिकारियों के साथ राहत कार्यो की समीक्षा करेंगे। 7.30 बजे तरसोखर से वाया गोरमी, मेहगांव होते हुए ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।