एक पैर से साइकिल चलाकर कीर्तिमान बनाने का इरादा रखते हैं दिलीप सिंह जादौन

भिण्ड, 05 अगस्त। उम्र कितनी भी हो, इससे व्यक्ति के हौसलों का अंदाजा लगाना नामुमकिन है। उम्र के 66वें साल में चल रहे दिलीप सिंह जादौन अद्भुत जीवटता वाले व्यक्ति हैं। मूलत: करौली जिले की सपोटरा तहसील के गांव अडूदा के निवासी तथा राजस्थान शासन में वन विभाग से सेवानिवृत्त जादौन को साइकिल चलाने का बचपन से ही शौक रहा है। किंतु उम्र के इस पड़ाव पर आकर उनके मन में साइकिल चालन में रिकार्ड बनाने का जुनून सवार हुआ और वह भी एक पैर से साइकिल चलाने का। हालांकि उनके दोनों पैर सुरक्षित एवं स्वस्थ हैं। वह साइकिल चालन के समय अपना बायां पैर हैंडल के ऊपर रखते हैं और दाएं पैर से साइकिल चलाते हैं।
अभी तक साइकिल चालन में वह जम्मू कश्मीर में स्थित वैष्णो देवी माता की यात्रा कर चुके हैं। इन दिनों अपने भ्रमण के तारतम्य में वह भिण्ड जिले में हैं। उनसे बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त होने के उपरांत मेरे पैरों में थकान का अनुभव होने लगा था। घुटनों में दर्द था, वैद्य को दिखाया तो उन्होंने कहा कि गठिया वात की बीमारी है। उन्होंने सलाह दी कि यदि आप साइकिल चला सकते हो तो आपको बिना दवा के ही रोग से मुक्ति मिल जाएगी। सरकारी सेवा में रहते हुए लंबे समय से साइकिल का चलाना लगभग छूट सा गया था, किंतु मरता क्या न करता। सोचा दवा खाने से अच्छा है कि साइकिल चलाई जाए, हो सकता है ठीक हो जाएं और वही हुआ। आज उनके दोनों पैर बल्कि पूरा शरीर स्वस्थ है। उन्होंने इस स्वास्थ्य का लाभ उठाते हुए एक पैर से साइकिल चालन में रिकार्ड बनाने का इरादा बना रखा है।