बेरोजगारी, महंगाई, अग्निवीर भर्ती और खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी के विरोध में किया प्रदर्शन

शहर कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर दी गिरफ्तारी

भिण्ड, 05 अगस्त। देश में बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, अग्निवीर सैनिक योजना एवं आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी के विरोध में परेड चौराहे भिण्ड शहर जिला कांग्रेस ने डॉ. राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन करके गिरफ्तारी दी गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि आवश्यक खाद्य बस्तुओं पनीर, दूध, दही और आटा पर केन्द्र सरकार ने जीएसटी लगाकर गरीब आदमी के खर्चों में बढ़ोतरी कर दी है, आज देश में महंगाई रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है। गांव और शहरों में बेरोजगारी चरम पर है। आज का युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है, सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया नहीं करा पा रही है, इसी के साथ अग्निवीर सैनिक योजना भी युवाओं के हित में नहीं है, चार साल बाद युवाओं को बेरोजगार कर देगी।


नगर अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने कहा कि अग्निवीर योजना से युवाओं का कोई भला होने वाला नहीं है, हर साल देश में 60 हजार सैनिक रिटायर होते हैं और रोजगार केवल तीन हजार सैनिकों को मिलता है, बांकी 57 हजार सैनिकों को कोई रोजगार नहीं मिलता है और बढ़ती हुई महंगाई से घर चलाना महिलाओं को मुश्किल हो रहा है। इस समय गैस सिलेंडर 1053 रुपए का है, उज्ज्वला योजना की असलियत 4.13 करोड़ लाभार्थियों ने एक बार भी सिलेंडर नहीं भरवाया। आज देश कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारी एवं सरकार की नीतियों से लोग परेशान हैं।
इस अवसर पर सेवादल के जिलाध्यक्ष संदीप मिश्रा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रेखा भदौरिया, महिला सेवादल की जिलाध्यक्ष रीना चौहान, प्रमोद जैन डब्बू, पवन सिंह बाबूजी, वीरेन्द्र यादव, रतन चंद जैन, आशुतोष शर्मा, गुड्डू बाल्मीक, स्नेहलता जैन, रामअवतार सिंह भदौरिया, वीरप्रकाश श्रीवास्तव, बृजेश जैन, प्रमोद दीक्षित, शैलेन्द्र भदौरिया, राजेश शर्मा, राहुल कुशवाह, अनीस कुरैशी, अजय जैन, राजवीर खन्ना, अंकित तोमर, संजय यादव, राकेश शाक्य, सूरज सिंह राजावत, संजीव बरुआ, गजेन्द्र यादव, इमरान खान, आयुष मिश्रा, रमेश ठाकुर, रामजीलाल शाक्य, कमलेश सुमन, नरेश कुमार जाटव, पिंटू शर्मा, पवन चौरसिया, सुशांत राजावत, मोहम्मद इरफान गम्मू, कुलदीप भारद्वाज आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।