शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद भी पुलिस ने दर्ज कर ली एफआईआर

शहर के युवाओं ने पत्रकार वार्ता में कार्रवाई वापस लेने की उठाई मांग

भिण्ड, 04 अगस्त। शहर के वाटर वक्र्स स्थित एक मैरिज गार्डन में प्रेसवर्ता के दौरान रोमी चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की बहन नंदिनी तोमर को न्याय दिलाने की मांग को लेकर समाज के युवाओं द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने कुछ भाइयों पर कानूनी कार्रवाई कर दी, जो कि पूर्णतया गलत है। प्रदर्शन पूरी तरह शांतिप्रिय था, कहीं कोई उपद्रव नहीं हुआ।
वहीं युवा नेता गौरव दीक्षित का कहना था कि हम सभी भाई न्याय के लिए आवाज उठा रहे थे और आगे भी उठाते रहेंगे विरोध करने का मार्च भी शांति पूर्ण तरीके से निकाला गया, लेकिन प्रशासन द्वारा कुछ लोगों को फंसाया गया है। ऐसा करके हमारी एकता को तोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन से हमारी मांग है कि निर्दोश लोगों पर कि गई कार्रवाई वापिस करें और बहन नंदिनी तोमर के आरोपी तोफीक खान पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। वहीं रोमी चौहान और गौरव दीक्षित ने संयुक्त रूप से कहा कि एक सामाचार पत्र ने भी खबर को तोड़ मरोड़कर दिखाया है, जिसका हम सभी लोग पूर्ण रूप से बहिष्कार करते हैं। प्रेसवार्ता में गौरव दीक्षित, रोमी चौहान, मयंक सिंह, अंकित श्रीवास्तव, सौरभ सिकरवार, करण सिंह आदि उपस्थित रहे।