वल्र्ड पैरा कैनो चैंपियनशिप 2022 में पूजा ने जीता सिल्वर मेडल

भिण्ड, 04 अगस्त। आईसीएफ वल्र्ड पैरा कैनो चैंपियनशिप 2022 जो कनाडा में आयोजित किए जा रहे हैं, भारतीय कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन और खेल मंत्रालय स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सहयोग से भिण्ड की कु. पूजा ओझा भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने गई है और उन्होंने देर रात इतिहास रच दिया। उन्होंने 1/1 महिला 200 मीटर पैरा कैनो में 1:34:18 मिनिट का समय लेकर के विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर भिण्ड, मप्र तथा पूरे भारत का नाम रोशन किया है।


इस चैंपियनशिप से हमारे खिलाडिय़ों को कई नए अनुभव प्राप्त हुए, जिस से आने वाली प्रतियोगिता विशेषकर 2024 पेरिस में होने वाले पैरा ओलंपिक एवं 2023 में एशियन पैरा ओलंपिक गेम प्रमुख है। भविष्य में भिण्ड के खिलाड़ी ओलंपिक में मेडल आएंगे, ऐसा उनके अभ्यास को देख करके प्रतीत होता है। भारतीय ओलंपिक कमेटी के सदस्य बलवीर सिंह, आईकेसीएके प्रेसिडेंट भागवत सिंह, जनरल सेक्रेटरी प्रशांत सिंह, चीफ कोच मयंक ठाकुर और खेल प्रशिक्षक तथा मार्गदर्शक राधेगोपाल यादव, भिण्ड जिलाधीश डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के साथ-साथ जबलपुर जिलाधीश डॉ. इलैया राजा टी, भिण्ड कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के सचिव डॉ. योगेन्द्र यादव, अध्यक्ष कुलदीप सिंह राजावत, राहुल मिश्रा, गगन शर्मा, सुशील यादव, मोनू भूरे यादव, जयदीप सिंह राजावत, प्रवेन्द्र शर्मा, दिनेश यादव, प्रमोद गुप्ता, संजय पंकज, निश्चल यादव, अनिल मांझी, गजेन्द्र कुशवाहा सहित संपूर्ण भिण्ड ने बधाई दी है।