आपदा प्रबंधन की बैठक आज

भिण्ड, 21 जुलाई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में 22 जुलाई को सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में आपदा प्रबंधन बाढ़ आदि से संबंधित अधिकारियों से आवश्यक संपूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

अप्रेंटिसशिप मेला आईटीआई भिण्ड में आज

भिण्ड। शा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिण्ड में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन 22 जुलाई को सुबह 10 बजे से किया जा रहा है। मेले में सूर्या रोशनी, क्रॉम्पटन ग्रीब्ज, मोडलेज, एसआरएफ कंपनी सम्मिलित होंगी। उक्त कंपनी 20 पदों पर भर्ती करेंगी।
प्राचार्य शा. आईटीआई भिण्ड ने बताया कि आईटीआई फिटर, इलेक्ट्रीशियन उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष हो सम्मिलित हो सकते हैं। मेले में भाग लेने वाले अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित 22 जुलाई को सुबह 11 बजे साक्षात्कार होगा, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को आठ से दस हजार रुपए प्रति माह स्टाइपेंड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। अप्रेंटिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेंटिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तों अनुसार की जाएगी। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।