मूंग एवं उड़द के पंजीयन केन्द्र निर्धारित, संस्था प्रमुखों को सौंपे दायित्व

भिण्ड, 19 जुलाई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने विपणन वर्ष 2022-23 भारत सरकार के मूल स्थिरीकरण योजनांतर्गत ई-उपार्जन पोर्टल पर ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द के पंजीयन की कार्रवाई हेतु जिले में पंजीयन केन्द्र निर्धारित कर दिए हैं।
जहां पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गएहैं  उनमें तहसील अटेर में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था अटेर, तहसील भिण्ड में विपणन सहकारी समिति भिण्ड, तहसील गोहद में विपणन सहकारी समिति गोहद एवं मार्केटिंग मौ, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बरोना, तहसील रौन में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था अचलपुरा, तहसील मेहगांव में विपणन सहकारी समिति मेहगांव एवं तहसील लहार में विपणन सहकारी समिति लहार पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए हंै। उपार्जन केन्द्र स्थल पर निर्धारित सूचनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए बैनर इत्यादि निर्धारित स्वरूप में प्रदर्शित करने तथा कृषकों को जानकारी देने के लिए फेसीलेशन काउण्टर स्थापित करना। प्रत्येक केन्द्र स्थल पर सभी भौतिक संसाधन उपलब्ध कराना एवं सुनिश्चित किया जाना कि सभी उपकरण आवश्यकता अनुसार प्रमाणीकृत तथा चालू अवस्था में हों। प्रत्येक केन्द्र पर गुणवत्ता सर्वेयर नियोजित करना, समस्त संव्यवहारों को कंप्यूटरीकृत ऑनलाइन व्यवस्था में ही पूर्ण करना, वारदानों का बेहतर प्रबंधन करना, निर्धारित बजन अनुसार बारदाने की भर्ती सुनिश्चित करना। तौल एवं एफएक्यू संतुष्टि के उपरांत कंप्यूटराईज प्रिंटेड रसीद जिसमें देय राशि का उल्लेख आदि हो उपार्जन केन्द्र द्वारा हस्ताक्षरित किसान को दें। समिति द्वारा लेखा व्यवहार, रिकार्ड एवं लेखांकन कंप्यूटरीकृत करना होगा। उपार्जन संस्थाएं संबंधी जिले की राज्य उपार्जन एजेंसी के साथ लिखित में नियमानुसार अनुबंध करेगी। पंजीयन की अवधि 18 जुलाई से 28 जुलाई तक रहेगी।