उधारी के दो लाख रुपए नहीं दिए तो खेत का जबरन कराया बयनामा, मामला दर्ज

भिण्ड, 19 जुलाई। मिहोना थाना क्षेत्र के ग्राम अंतियन का पुरा में उधारी के दो लाख रुपए के एवज में 16 लाख रुपए कीमती खेत का बयनामा कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बलवीर पुत्र लालाराम जाटव निवासी ग्राम अंतियन का पुरा मिहोना ने थाना पुलिस को बताया कि गांव के ही रामू उर्फ भानू प्रताप सिह चौहान निवासी खुर्द, कढ़ोरे बघेल एवं संतोष बघेल निवासीगण अतियनपुरा से उसने दो लाख रुपए उधार लिए थे। जिसके एवज में उन लोगों ने उससे 16 लाख रुपए कीमत का खेत की रजिस्ट्री करवा ली। इसके अलावा सोमवार को उन लोगों ने उसकी पत्नी की मारपीट की और जाति सूचक गालियां देते हुए यह भी कहा कि यदि खेत पर गए तो जान से मार देंगे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।