गुरुवार से शुरू होगा सावन माह, भगवान शिव की होगी पूजा

ग्वालियर, 13 जुलाई। सावन माह की शुरुआत गुरुवार 14 जुलाई से होने जा रही है, जो 12 अगस्त तक रहेगा। इस दौरान भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाएगी।
ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि सावन माह में तीन बार रवि योग रहेगा और 16 जुलाई को संकष्टी गणेश चतुर्दशी मनेगी। पहला सोमवार 18 जुलाई को है और इस दिन शोभन व रवि योग रहेगा। इसी क्रम में 19 को मंगल गौरी व्रत, 20 को शीतला सप्तमी, 24 को कामदा एकादशी मनेगी। दूसरा सोमवार 25 को मनाया जाएगा। इस दिन प्रदोष व्रत के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। 28 को हरियाली अमावस और 30 को सिंघाड़ा दोज व हरियाली तीज मनाई जाएगी। सावन का तीसरा सोमवार एक अगस्त को है और इस दिन प्रजापति और रवि योग बनेगा। इसी के दूसरे दिन दो अगस्त को नाग पंचमी मनाई जाएगी। वहीं आठ अगस्त यानी चौथे सोमवार को पुत्रदा एकादशी रहेगी। सावन में ये सभी शुभ मुहूर्त भगवान शिव की पूजा के लिए बहुत ही शुभ हैं। 11 जुलाई को रक्षा बंधन व पूर्णिमा व्रत एवं 12 को स्नान दान पूर्णिमा रहेगी।