संभाग आयुक्त ने रौन एवं लहार स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

भिण्ड, 26 जून। चंबल-ग्वालियर संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने शा. उत्कृष्ट उमावि रौन एवं शा. महाविद्यालय लहार में पंचायत निर्वाचन हेतु बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण कर किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का अवलोकन किया, साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसडीएम लहार आरए प्रजापति, तहसीलदार रामनिवास धाकड़, तहसीलदार नवीन भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।