आठ पेटी अवैध शराब एवं मोटर साइकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

गोरमी थाना पुलिस ने की कार्रवाई

भिण्ड, 26 जून। गोरमी थाना पुलिस ने ग्राम चपरा से आठ पेटी अवैध शराब एवं प्लेटीना मोटर साइकिल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र.206/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए शराब माफियाओं द्वारा अवैध रूप से पंचायत चुनाव में शराब खपाने की तैयारी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे एवं एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में शनिवार की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम कृपे का पुरा निवासी संजय पुत्र बाबूसिंह नरवरिया उम्र 42 साल एवं रामअवतार सिंह पुत्र सिकंदर सिंह नरवरिया उम्र 40 साल अपने प्लेटिना मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एच.2959 से अवैध रूप से शराब लेकर होने वाले पंचायत चुनाव में खपाने के लिए ग्राम कृपे का पुरा में आने वाले हैं। सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम चपरा में दविश दी गई तो दोनों आरोपी अपनी मोटर साइकिल पर करीब आठ पेटी देसी शराब प्लेन की कीमती करीब 40 हजार रुपए एवं प्लेटिना मोटर साइकिल कीमत करीब 35 हजार रुपए की बरामद की गई। अवैध शराब की जब्ती एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा, सउनि सुरेश शुक्ला, आरक्षक विजय यादव, पंकज शुक्ला, नरेन्द्र कुमार, आरक्षक चालक अमृत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।