रास्ता रोककर बाइक एवं नगदी लूटी

भिण्ड, 26 अप्रैल। दबोह थाना क्षेत्र में दबोह-नदीगांव रोड पर दभरा तिराहे के पास पांच अज्ञात बदमाशों ने एक मोटर साईकिल सवार को रास्ते में रोककर उसकी बाइक एवं नगदी लूट ली।
जानकारी के अनुसार केशविंद उर्फ कल्लू पुत्र कोकसिंह बुंदेला निवासी बैहटा थाना रावतपुरा एक शादी समारोह में शामिल होकर सोमवार को करीब दो बजे वापस लौट रहा था। जब वह दबोह-नदीगांव रोड पर दभरा तिराहे के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाए बैठे पांच अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटर साइकिल रोक ली और लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर दी और उसकी हीरो डीलक्स बाईक तथा जेब में रखे 10 हजार रुपए नगदी लूटकर ले गए। पीडि़त ने दबोह थाना पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया।