हम सबसे पहले और अंत में भारतीय हैं : विवेक जैन

भिण्ड,14 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोहद द्वारा भारतीय संविधान रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वी जयंती नया बस स्टैण्ड पर स्थित मंगल भवन में मनाई गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम अम्बेडकर पार्क में पहुंचकर बाबा साहेब को पुष्पाजंलि अर्पित की, तत्पश्चात मंगल भवन पर जयंती कार्यक्रम हुआ। जिसकी अध्यक्षता गोहद मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन ने की मंच संचालन महमंत्री आशीष शर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की जिला मंत्री श्रीमती रश्मि खटीक ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर ने महिलाओं को व्यापक आर्थिक, समाजिक अधिकारों के लिए अधिकार दिए। महिलाओं को पुरुषों के बराबर अधिकार दिए। अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा का भी उन्होंने ध्यान रखा व सामाजिक समरसता की बात कही।
मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन ने कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि हम सबसे पहले और अंत में भारतीय हैं, उनके लिए सदैव राष्ट्र सर्वोपरि रहा। बाबा साहेब ने जम्मू कश्मीर के अनुच्छेद 370 का विरोध किया, जिसे उनकी इच्छाओं के खिलाफ सविधान में शामिल किया गया। इस अवसर पर भीकम कौशल, रामसिया जाटव, अशोक बाथम, विद्याराम शेजवार, बिल्लू जैन, नरेश गुप्ता, प्रमोद कामत, सौरभ पांडेय, ललित अग्रवाल, राजेश नागर, अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पिंकी सगर, जुगल सोनी, मनीष विजयवंशी, जीतू गुर्जर, इंदल सिंह गुर्जर, भोला खटीक, आशीष गुप्ता, हरिओम भटेले उपस्थित रहे है।