किशोरी स्पोर्ट्स क्लब में नववर्ष के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन आयोजित

भिण्ड, 04 अप्रैल। शहर के अटेर रोड स्थित किशोरी पब्लिक स्कूल और किशोरी स्पोर्ट्स क्लब परिसर में क्रीड़ा भारती जिला इकाई के अध्यक्ष राधेगोपाल यादव के संयोजन में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात काव्य संध्या और मेल-मिलाप सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कवि रामकुमार पांडे ने किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में किशोरी कवियित्री वैष्णवी शर्मा ने सरस्वती वंदना की। कार्यक्रम ने उमंग और उल्लास के साथ ऊंचाइयों पर पहुंचकर गरिमा प्राप्त की। कार्यक्रम में गजलकार महावीर तनहा, शायर हसरत हयात, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह कौशल, संतोष अवस्थी अंश, चंद्रशेखर कटारे, डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला, प्रदीप बाजपेई युवराज, राधेगोपाल यादव, युवा कवि आशुतोष शर्मा नंदू, राष्ट्रीय चेतना के उद्घोषक शैलेश नारायण सिंह कुशवाह शैलू, बालिका गीतकार वैष्णवी शर्मा द्वारा शानदार कविताओं का रचनापाठ किया गया। जिसमें हास्य व्यंग, फागुन, होली, बसंत श्रृंगार, देशभक्ति, सांस्कृतिक विरासत, नूतन संवत्सर आगमन, नवदुर्गा और रामनवमी पर केन्द्रित रचनाओं की मार्मिक प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर भारत विकास परिषद के श्रवण पाठक, धीरज शुक्ला, क्रीड़ा भारती के प्रमोद गुप्ता, रामप्रकाश यादव, बलराम सिंह सेंगर, संजीव सिंह भदौरिया, सोनपाल यादव, बदन सिंह सहित अनेक प्रबुद्धजन और संस्था के बालक बालिकाएं उपस्थित रहीं। आभार प्रदर्शन क्रीड़ा भारती के प्रमोद गुप्ता ने किया।