तीस हजार के बदले देते थे 50 हजार के नकली नोट
भिण्ड, 25 मार्च। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अमायन थाना पुलिस एवं सायबर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को 10 लाख के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने प्रेसवार्ता में बताया कि अमायन पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मडैयन नाका तिराहा पर कुछ लोग नकली नोट खफाने की योजना बना रहे हैं, तभी अमायन पुलिस व सायबर पुलिस अलर्ट होकर मुखबिर के बताए गए स्थान गिर्राज ढाबा के पीछे छिप गए और तभी देखा कि तीन व्यक्ति आकर नोट निकालकर गिन रहे हैं। तैनात फोर्स ने तीनों लोगों को घेराबंदी कर दबोच कर दो-दो हजार रुपए के नोट की गड्डियों को चैक किया गया तो नोटों में लगा हरे रंग का तार कलर नहीं बदल रहा था, जिससे स्पष्ट हो गया कि ये नकली नोट हैं। अन्य तलाशी लेने पर दो-दो सौ रुपए के कुछ नोट असली जैसे नजर आ रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध धारा 489क, 489ख, 489ग, 489घ, भादवि के तहत अपराध क्र.19/22 दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
प्रिंटर से छापते थे दो-दो हजार के नोट
आरोपी ईशकुमार रजक पुत्र ईशू रजक निवासी ग्राम मेहरा लहार, राजू सिकरवार पुत्र गोविन्द सिंह सिकरवार ग्राम राजगढ़ का पुरा सड़ा मेहगांव एवं विजयपाल उर्फ लला राजपूत पुत्र बहादुर सिंह राजपूत निवासी ग्राम लालपुरा, लहार व दो फरार आरोपी मिलकर घर पर ही प्रिंटर से स्कैन कर कम्प्यूटर से नकली नोट बनाने का कारोबार लंबे अर्से से कर रहे थे। प्रिंटरों में कलरों का प्रयोग इस प्रकार से करते थे कि नकली नोट भी असली की भांति देखने में प्रतीत होते थे। आरोपियों के विरुद्ध मौ थाने में पहले से ही नकली नोट बनाने का मामला पंजीबद्ध है।
तीस हजार में पचास हजार के नकली
आरोपीगणों से प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि नकली नोट को असली बनाने का ग्रामीणों को झांसा देते थे कि तीस हजार रुपए असली दे जाओ और पचास हजार के नकली नकली नोट ले जाओ। आरोपियों के इस जाल में कई लोग फंस चुके बताए गए हैं।
यह सामान हुआ जब्त
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 लाख पांच हजार के नकली नोट जब्त किए हैं, एक मोबाइल रेडमी कंपनी का, एक कलर प्रिंटर ऐपसोन कंपनी का, पेपर कटर, नकली नोट का सफेद कागज व स्केल जब्त की है।