भिण्ड, 20 मार्च। एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत डालचंद्र के खेत के पास ग्राम एण्डोरी में कार ने बाईक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी कार चालक के विरुद्ध धारा 304ए ताहि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सोवरन पुत्र हरिप्रसाद शर्मा उम्र 36 साल निवासी ग्राम छरैंटा ने शनिवार की शाम को पुलिस को सूचना दी कि उसका दोस्त प्रमोद पुत्र बच्चूसिंह कुशवाह उम्र 32 साल निवासी ग्राम मास्टर का पुरा, थाना महाराजपुरा, ग्वालियर अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एम.टी.1664 पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी डालचंद्र के खेत के पास ग्राम एण्डोरी सफेद रंग की इंडिगो कार क्र. डी.एल.03 सी.बी.बी.2804 के चालक ने तेजी व लापरवाही से कार चलाते हुए प्रमोद की बाईक में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।