शा. विद्यालय एवं आंगनबाड़ी तक पहुंचने के लिए रास्ते का अभाव

भिण्ड, 13 मार्च। जनपद पंचायत लहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत करियावली में एक ऐसा विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र है, जहां तक पहुंचने के लिए पिछले कई वर्षों से रास्ता तक नहीं है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से लेकर कई अधिकारियों को की मगर आज तक रास्ता उपलब्ध नहीं हो पाया। इस जगह खास परेशानी यह है कि स्कूल और आंगनबाड़ी के साथ साथ पास में ही श्मशान घाट भी है। वहां पर पहुंचने के लिए भी किसी भी प्रकार का कोई भी रास्ता नहीं है, लोगों ने चारों तरफ से झाड़ झक्कड़ लगाकर रास्ते को बंद कर रखा है, इसके कारण स्कूल जाने वाले छात्रों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है तथा आंगनबाड़ी पर भी बच्चे रास्ता ना होने के कारण नहीं पहुंच पाते हैं। यही हाल श्मशान घाट का है, जहां तक जाने के लिए लोगों को रास्ता तक उपलब्ध नहीं होता है, इधर-उधर से लोगों की स्वामित्व की जमीन पर होकर निकलना पड़ता है। यह परेशानी वर्ष 2003 से लगातार चली आ रही है। भिण्ड जिले में मात्र एक ऐसा यही विद्यालय आंगनबाड़ी केन्द्र है, जहां तक पहुंच मार्ग नहीं है। जबकि पिछले वर्ष जिला कलेक्टर एवं लहार एसडीएम भी मौके का निरीक्षण कर आए हैं। आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। यहां तक की स्कूल के शिक्षक भी स्कूल आते हैं, तो उन्हें भी काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है। आखिर प्रशासन के सामने ऐसी क्या मजबूरी है कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी आज तक रास्ता उपलब्ध नहीं करा पाया। ग्रामीण जनता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर से दोबारा मांग कर अनुरोध किया है कि ग्राम पंचायत करीयावली के ग्राम सीकरी में विद्यालय आंगनबाड़ी केन्द्र वाह श्मशान घाट के लिए रास्ता उपलब्ध कराएं, ताकि लोगों को एवं स्कूली छात्र छात्राओं को रास्ते के अभाव में परेशानी का सामना न करना पड़े क्या प्रशासन इस ओर ध्यान देगा।