लहार में विकास खण्ड स्तरीय टीएलएम मेला आयोजित

भिण्ड, 11 मार्च। शिक्षा केन्द्र लहार द्वारा विकास खण्ड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहार में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार केबी विवेक की उपस्थिति में किया गया। जिसमें मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती का माल्यार्पण एवं पूजन कर किया। मेला में विकास खण्ड लहार के अंतर्गत समस्त नौ जनशिक्षा केन्द्रों द्वारा शिक्षकों एवं जनशिक्षकों की सहायता से स्वनिर्मित टीएलएम सामग्री विषयवार हिन्दी, गणित और विज्ञान की प्रदर्शनी लगाई गई। एसडीएम केबी विवेक और विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कोमल सिंह परिहार एवं विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक शैलेन्द्र सिंह कुशवाह ने समस्त प्रदर्शनी का अवलोकन किया और आगामी 14 मार्च को जिला स्तरीय टीएलएम मेला के आयोजन के लिए विषयवार (हिन्दी, गणित और विज्ञान) सभी जनशिक्षा केन्द्रों में से विद्यालय वार तीन-तीन शिक्षकों का चयन किया गया।
जिसमें गणित विषय में बृजेन्द्र झा माध्यमिक विद्यालय छिदी, नरेन्द्र सिंह कौरव माध्यमिक विद्यालय फरदुआ और सुरेश भदौरिया माध्यमिक विद्यालय धौनपुरा। इसी क्रम में विज्ञान विषय के लिए विनोद कुमार गौतम माध्यमिक विद्यालय बरथरा, सुरेन्द्र कुमार सविता माध्यमिक विद्यालय इकमिली और रामसिया राठौर प्राथमिक विद्यालय वार्ड क्र.14 लहार और हिन्दी विषय में हरनारायण हिण्डोलिया माध्यमिक विद्यालय विडरा, वर्षा शर्मा प्राथमिक विद्यालय चंदावली और अरविंद राठौर प्राथमिक विद्यालय मेहरी को जिला स्तरीय टीएलएम मेला के लिए चयन किया गया।
मेला में एसडीएम केबी विवेक ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को विषयवार समस्याएं समाप्त करने के लिए विषयवार यह सहायक सामग्री अत्यंत महत्वपूर्ण एवं रोचक है। विद्यालयों में स्वनिर्मित विषयवार यह सहायक सामग्री की सहायता से बच्चों को विद्यालय एवं पढ़ाई के प्रति लगाव को और भी बढ़ाया जा सकता है। विकास खण्ड स्तरीय टीएलएम मेला के अवसर पर जनपद शिक्षा केन्द्र लहार से जानकी नंदन समाधिया, सतपाल सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, सरजीत सिंह, अखिलेश गुप्ता, श्रीमती अनीता गुनकर, सौरव ओझा, आकाश, दीक्षित एवं जन शिक्षकों में बृजेन्द्र सविता, संतोष परिहार, दिनेश दोहरे, संजय काकोरिया, मुकेश दूरबार, कौशलेन्द्र सिंह जादौन, जनक किशोर दीक्षित, सलीम खान, मुलायम सिंह, महिपाल सिंह, अरविंद सिंह और रामकुमार गुप्ता सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।