पिकअप वाहन सहित एक लाख 44 हजार की अवैध शराब पकड़ी

राजस्थान से जिले में अवैध विक्रय के लिए लाई गई थी अवैध शराब

भिण्ड, 10 मार्च। जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत पावई एवं सुरपुरा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजस्थान से लोडिंग वाहन में भरकर लाई जा रही अवैध शराब की खेप को पकड़ा है।


जानकारी के अनुसार बुलेरो पिकअप क्र. यू.पी.75 एम.1021 लोडिंग वाहन में भारी मात्रा में राजस्थानी अवैध शराब को कुछ लोग लेकर ला रहे थे। तभी मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि किशूपुरा पशु अस्पताल के पीछे लोडिंग वाहन से अवैध शराब उतारी जा रही है। उधर वाहन का पीछा कर रहा पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस की भनक लगते ही आरोपी वाहन एवं शराब छोड़कर वहां से भाग निकले। तलाशी के दौरान लोडिंग वाहन में करीब 30 पेटी रॉयल क्लासिक शराब जिसे राजस्थानी भाषा में फ्रूटी कहते हैं, जब्त की गई। शराब की कीमत करीब एक लाख 44 हजार व चार लाख रुपए की कीमती लोडिंग वाहन सहित करीब पांच लाख रुपए से अधिक का सामान जब्त किया गया। सुरपुरा पुलिस ने शराब एवं वाहन जब्त कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश आरंभ कर दी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आलोक सिंह तोमर एवं थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर, सउनि मुकेश, आरक्षक सुदीप सिंह तोमर, अनिल सिंह तोमर, अनिल जाट, अशोक यादव, अजय सिकरवार, सुरेन्द्र, वासुदेव, रघुनंदन, यदुबीर, अरविन्द्र एवं 100 डायल चालक भारत सिंह गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।