भिण्ड, 10 मार्च। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना ऊमरी व नयागांव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत यादव ढावा मोरकुटी के पास ऊमरी से पुलिस ने दो लोगों को चोरी की चार बाईकों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 भादवि, 41-ए(4), 102 सीआरपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति यादव ढाबा मोरकुटी के पास चोरी की मोटर साइकिल बेचने की बात कर रहे मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु थाना ऊमरी एवं थाना नयागांव की टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंची, जहां मुखबिर के बताए हुलिए का दो व्यक्ति भागने की कोशिश की, जिन्हें हमराही फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा गया उक्त व्यक्तियों से साथ में लिए मोटर साइकिल के बारे में पूछताछ की तो दोनों व्यक्ति किसी प्रकार की कोई दस्तावेज नहीं बताए और मोटर साइकिल चोरी की होना पाई गई। उक्त दोनों ही आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य चार मोटर साइकिलें चोरी कर छिपाना बताया था। जिन्हें पुलिस ने जब्त किया चोरी की कुल पांच मोटर साइकिलें को जब्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी उप्र व सीमावर्ती राज्यों से मोटर साइकिल चोरी कर बेचते थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम आदिल जाटव निवासी ग्राम सींगपुरा, कल्लू वाल्मीक निवासी कसौरिया मोहल्ला ऊमरी बताए हैं।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक विनय सिंह तोमर, थाना प्रभारी नयागांव उपनिरीक्षक हरजेन्द्र सिंह चौहान, उपनिरीक्षक मलखान सिंह, कार्यकारी प्रधान आरक्षक उमरदराज, गणेशराम, आरक्षक राहुल तोमर, संतोश, कुलदीप, आलेश, अवनी कुमार, संतोष जाट, सउनि विशंभर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।