एमपी डीएड कॉलेज जलपुरा में नकल प्रकरण पाए जाने पर केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी

भिण्ड, 07 मार्च। जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर ने एमपी डीएड कॉलेज जलपुरा के केन्द्राध्यक्ष प्रमोद कुमार ओझा उमावि शिक्षक एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष रामवीर सिंह सीरोठिया उमावि शिक्षक को हाईस्कूल/ हायर सेकेण्ड्री परीक्षा के दौरान चार व्यक्तियों द्वारा परीक्षार्थियों को नकल कराते हुए सीसीटीवी वीडियो रिकार्डिंग में पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा 2022 में परीक्षा केन्द्र क्र.138022 एमपी डीएड कॉलेज जलपुरा पर पांच मार्च 2022 को परीक्षा के दौरान पाया गया कि परीक्षा केन्द्र के कक्ष क्र.तीन में नियुक्त किए गए वीक्षकों के अतिरिक्त चार व्यक्ति परीक्षार्थियों को नकल कराते हुए सीसीटीवी वीडियो रिकार्डिंग में पाए गए। आपके द्वारा हाईस्कूल/ हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में अत्यधिक लापरवाही बरती जा रही है, साथ ही वीक्षको पर नियंत्रण नहीं होना पाया गया। आपका उक्त कृत्य अपने कार्य के प्रति उदासीनता को परिलक्षित करता है, जो कि घोर आपत्तिजनक है। उक्त कृत्य के लिए सिविल सेवा आचरण 1966 के तहत दण्डनीय है, जिसके लिए परीक्षा अधिनियम 1937 के तहत दो वेतनवृद्धि असंचई प्रभाव से रोकने की क्यों ना कार्रवाई प्रस्तावित की जाए, अपना स्पष्टीकरण समक्ष में तत्काल उपस्थित होकर प्रस्तुत करें, अन्यथा की स्थिति में एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।