भौतिक शास्त्र की परीक्षा में 757 रहे अनुपस्थित, जिले में दो नकल प्रकरण दर्ज

कलेक्टर ने हायर सेकेण्ड्री की परीक्षाओं का किया निरीक्षण

भिण्ड, 21 फरवरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र की हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा अंतर्गत कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने भौतिक शास्त्र विषय के प्रश्न पत्र की चल रही परीक्षा में शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक, जैन उमावि, डाइट भिण्ड, शामावि विक्रमपुरा, मां गिरजा देवी डीएड कॉलेज जामना रोड परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर नकल रहित भयमुक्त परीक्षा को संपन्न कराने हेतु व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्रों पर परीक्षा की व्यवस्थायें चाक-चौबंद मिलीं।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने परीक्षा केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया कि परीक्षा संबंधी सभी व्यवस्था ठीक होना चाहिए। उन्होंने परीक्षा केन्द्राध्यक्षों से परीक्षा से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में ड्यूटी के लिए नियुक्त शासकीय सेवकों की उपस्थिति एवं अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या, परीक्षा केन्द्र में शामिल विभिन्न स्कूल सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

दो नकल प्रकरण दर्ज

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र की हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा अंतर्गत जिले में चल रही भौतिक शास्त्र विषय की परीक्षा में कुल 13 हजार 296 छात्र-छात्राओं में से 12 हजार 539 उपस्थित रहे एवं 757 अनुपस्थित रहे। जिले के सीएस उमावि फूफ में एक एवं शामावि कॉटनजीन भिण्ड में एक नकल प्रकरण दर्ज किया गया।