सीएम हेल्पलाइन ग्रेडिंग में अच्छे प्रदर्शन पर टॉप जिलों में मिला स्थान

बेहतर प्रदर्शन करने पर अधिकारी कर्मचारी सम्मानित
समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 21 फरवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। जिले द्वारा सीएम हेल्प लाइन ग्रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश में टॉप जिलों में स्थान पाया है। ग्रेडिंग माह जनवरी में सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत जिले में कुल 8958 शिकायतें प्राप्त हुई, इनमें से 6898 शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया। कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

मेहगांव बी.ओ.श्याम किशोर भारद्वाज सीएम हेल्पलाइन मैं अच्छे कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते हुए

समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा आगामी सीएम, कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा आगामी समय में आयोजित होने वाले रोजगार मेले के संबंध में चर्चा कर उसकी तैयारी समय से करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के संबंध में भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर प्रवीण कुुमार फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम लहार केवी विवेक, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, एसडीएम भिण्ड उदय सिंह सिकरवार, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर आरए प्रजापति, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।