स्वास्थ्य विभाग सीएचओ एवं महिला बाल विकास विभाग के पर्वेक्षकों की संयुक्त बैठक आयोजित

भिण्ड, 05 फरवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त रूप से बैठक ली। बैठक में उन्होंने एनीमिया, गर्भवती एवं टीकाकरण के संबंध में की जा रही कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। बैठक में सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा के अलावा सीडीपीओ, सीएचओ एवं सुपरवाईजर उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में सीएचओ एवं महिला एवं बाल विकास की सुपरवाईजरों से जानकारी चाही कि आपके द्वारा एनीमिया, गर्भवती, टीकाकरण एवं कुपोषण के संबंध में कब-कब बैठक ली गई और क्या कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त रूप से कार्य करने से गांव में एनीमिया, कुपोषण, गर्भवती एवं अन्य टीकाकरण की जानकारी एकत्रित की जाकर डेटा ऑनलाईन फीड करने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि जो कार्य महिला एवं बाल विकास की सुपरवाईजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के द्वारा किया जाता है वही कार्य स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ एवं आशा कार्यकर्ता के द्वारा किया जाता है। जब दोनों विभाग एक साथ मिलकर कार्य करेंगे तब कार्य में प्रगति आएगी। कलेक्टर ने कहा कि दोनों ही विभाग के कर्मचारी जब गांव में गर्भवती महिला, कुपोषण से पीडित बच्चों को चिन्हांकित कर डेटा ऑनलाईन फीड करें। उन्होंने कहा कि दोनों ही विभाग के कर्मचारी समन्वय से कार्य करेंगे तो प्रगति अच्छी आएगी। उन्होंने हाई रिस्क प्रेगनेंसी के संबंध जानकारी ली। उन्होंने महिला और बच्चे जो अनीमिया पेशेंट हैं उनकी सेहत में सुधार के लिए और खून बढ़ाने के लिए खाने में क्या-क्या देना चाहिए इस संबंध ने जानकारी ली।