शिवदर्शन विद्यालय गिगंरिखी में हुआ वैक्सीनेशन

भिण्ड, 08 जनवरी। जनपद शिक्षा केन्द्र मेहगांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत गिगंरखी स्थित शिवदर्शन विद्यालय में शनिवार को 15 से 18 साल तक के बच्चों कोविड का टीकाकरण किया गया। विद्ययालय के 192 छात्र-छात्राओं में उत्साह के साथ टीकाकरण कराया। जिसमें 84 छात्राएं व शैष छात्रों ने उत्साह के साथ टीकाकरण संपन्न कराया। विध्यालय के प्राचार्य दलजीत सिह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे विद्यालय में टीकाकरण शत-प्रतिशत संपन्न हुआ है।