डीईओ ने जारी किए निर्देश, शहर में दो सेंटर बनाए गए
भिण्ड, 08 जनवरी। रविवार के लिए शहरी क्षेत्र में कोविड नियंत्रण हेतु शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड एवं शासकीय उमाविद्यालय क्रमांक-दो भिण्ड को वैक्सीनेशन केन्द्र बनाया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक भिण्ड शहरी क्षेत्र एवं नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र के 15 से 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले बच्चों को उक्त वैक्सीनेशन सेन्टरों पर वैक्सीनेशन कराने के लिए यह कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि सभी शासकीय, अशासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य एवं संचालक इस कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान कर सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करें।
डीईओ ने बताया कि वैक्सीनेशन कार्य में लापरवाही के लिए शासकीय उमाविद्यालय असवार के प्राचार्य भारत सिंह गौतम कोकारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया है। वैक्सीनेशन कार्य में लापरवाही के लिये प्राचार्य अशाकीय महादेवी उमाविद्यालय ऊमरी, संत छविराम अर्गल उमाविद्यालय नयागांव, शुभम उमाविद्यालय विण्डवा, शारदा देवी उमाविद्यालय बीसलपुरा एवं स्वामी विवेकानन्द खेरियातोर मेहगॉव को वैक्सीनेशन कार्य में लापरवाही के लिए कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया है। इसलिए इस कार्य में लापरवाही वर्दास्त नहीं की जाएगी।