भिण्ड, 03 जनवरी। दबोह नगर के हाईस्कूल में सोमवार को 15 से 18 तक के युवाओं का वेक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हो गया है। प्रथम दिन कोरोना के टीके लगवाने के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिला। छात्रा-छात्राओं को वेक्सीनेशन से पहले विद्यालय के प्राचार्य निराला ने बिस्कुट, केला देकर उत्साह वर्धन किया। शाम तीन बजे तक करीव 300 छात्र-छात्राओं का वेक्सीनेशन किया जा चुका हैं। वेक्सीनेशन सेंटर पर एएनएम नीतू कुशवाह, वेरीफायर रोहित कोठारी, विद्यायल स्टाफ में भरत तिवारी, दीपक शर्मा, रजनीश पालीवाल, अजमेर कौरव, राकेश झा, श्रीमती आरती दुबे उपस्थित रहीं। बुधवार को भी इसी विद्यालय में वेक्सीनेशन किया जाएगा, जो छात्र-छात्राएं रह गई हैं वह कल विद्यालय पहुंचकर अपना वेक्सीनेशन कराएं।