पवन कौरव बने एमपी फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष

भिण्ड, 25 अक्टूबर। मप्र फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने पवन कौरव को भिण्ड जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया है। संगठन द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में बताया गया कि पवन कौरव को यह जिम्मेदारी उनके समाज हित व फार्मासिस्ट हित में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए सौंपी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह ठाकुर एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की सर्वसम्मति से उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं प्रदेश संगठन मंत्री प्रशांत सिंह हाड़ा ने नियुक्ति पत्र जारी कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। पवन कुमार कौरव की नियुक्ति से जिलेभर के फार्मासिस्टों में हर्ष का माहौल है। संगठन ने आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में भिण्ड जिले में फार्मासिस्टों की समस्याओं के समाधान एवं जनहित के कार्यों को नई दिशा मिलेगी।